scorecardresearch
 

खेत में पलटी हुई थी कार...पीछे वाली सीट पर था युवक का अर्धनग्न शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

कार में एक शख्स का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहु्ंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घरवालों ने युवक हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बिहार के सुपौल में युवक का अर्धनग्न शव कार में मिलने से हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. युवक के घरवालों ने उसकी हत्या का शक जताया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, मामला सुपौल के सदर थाना इलाके का है. यहां सड़क किनारे खेत में एक पलटी हुई कार में युवक की अर्धनग्न लाश मिली. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

पुलिस ने बताया कि कार के नंबर से कार मालिक की जानकारी जुटाई गई थी. तब सामने आया कि युवक ने कार बुक की थी. जांच के दौरान सामने आया कि युवक का नाम रोशन कुमार है. 32 साल का रोशन नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना के पुटरी पंचायत का रहने वाला था. 

पुलिस ने आगे बताया कि जब रोशन के परिवार के संपर्क किया गया तब उन लोगों ने बताया कि रोशन ने पटना में टैक्सी बुक की थी. वह किसी के साथ सुपौल के लिए निकला था. जब हमने उसके बारे में जानकारी लगाई तो उसकी लोकेशन सुपौल के किसी होटल के आसपास की मिली थी. परिजनों का आरोप है कि रोशन की हत्या की गई और फिर शव को कार में रखकर गाड़ी को पलट दिया गया.

Advertisement

मृतक के शरीर में जख्म के निशान- एसडीपीओ

मामले में सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पटना की रजिस्टर्ड कमर्शियल कार बीच खेत में पलटी हुई मिली थी. कार की वाली सीट पर रोनश का अर्धनग्न शव मिला था. रोशन के चेहरे सहित पूरे शरीर पर जख्म के गहरे निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. 

हर एंगल से पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार कार रोहित आजाद के नाम से कमर्शियल नंबर से रजिस्टर्ड है. पुलिस ने संभावना जताई है कि किसी ने कार को भाड़े पर लेकर गाड़ी में रोनश की हत्या की. और फिर शव को कार में रखकर गाड़ी पलट दी. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement