बिहार के गोपालगंज के मांझा रेलवे स्टेशन पर उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने एक युवती की लाश देखी. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मौके से पुलिस को शराब की खाली बोतल, सूटकेस के अलावा आपत्तिजनक सामान मिला है. आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई. इस मामले की जांच की जा रही है.
एसडीपीओ संजीव कुमार के मुताबिक कुछ किसान खेतों में काम करने जा रहे थे. उसी दौरान मांझा रेलवे स्टेशन के पास एक पेड़ के नीचे जीन्स और सर्ट पहने हुए युवती के शव को देखा. यह बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव के पास शराब की खाली बोतलें, युवती का सूटकेस, गमछा और कई आपत्तिजनक सामान पड़ा हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लग रहा है जैसे युवती किसी ऑर्केस्ट्रा में काम करती थी.
वहीं, स्थानीय ग्रामीणों युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ शव के पास मिले सामान की भी जांच की जा रही है. पुलिस स्थानीय लोगों से शव के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद ही रेप की पुष्टि हो पाएगी. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही वो कातिलों तक पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें