उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई. लाश को उसके घर में ही बक्से में छिपा दिया गया. पड़ोसियों को घर से आ रही बदबू के बाद शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाश ली. इस दौरान पुलिस ने जब बक्से को खोला तो उसमें से बुजुर्ग महिला की लाश निकली.
बक्से से निकली बुजुर्ग महिला की लाश
हाथरस के गांव नगला प्राण निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला कमलेश देवी पत्नी स्व. अतर सिंह पिछले कई दिन से गायब थी. इसे लेकर कोतवाली में महिला की गुमशुदगी की तहरीर भी दी गई थी. गुरुवार को वृद्ध महिला का शव उसी के घर मे बक्से में बंद मिला.
सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह और थाना प्रभारी सहपऊ मनोज कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मौके पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. वृद्ध महिला की मौत के कारण पता लगाए जाने का पुलिस प्रयास कर रही हे.
पुलिस हत्या के राज तलाशने में जुटी
कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक वृद्धा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को वृद्धा के भतीजे पर उसकी हत्या करने का शक है, जो फिलहाल फरार है. उन्होंने बताया कि जानकारी पर पता चला है कि वृद्ध महिला और उसके भतीजे के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.