बिहार के मोतिहारी से दर्दनाक घटना सामने आई. जहां दहेज के लोभियों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया. मृतका के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें लिखा है कि 2 लाख रुपये के लिए उनकी बेटी को ससुराल वालों ने मार डाला. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की.
शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेई गांव के रहने वाले जयमंगल प्रसाद यादव ने 28 मई 2019 को अपनी बेटी रुबिता की शादी चिरैया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू राय से की थी. शादी के कुछ दिन तक तो सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन धीरे-धीरे रुपयों की डिमांड होने लगी. पति समेत ससुराल वाले बहू को 2 लाख रुपये के लिए प्रताड़ित करने लगे. जिसके बाद मंगलवार युवती की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाकर ससुराल वाले मौके से फरार हो गए.
इस घटना के बाद मृतका के मायके में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का आरोप है कि स्थानीय थाने ने उनकी कोई मदद नहीं की. जिसके बाद उन्होंने डीएसपी ऑफिस में जाकर मदद की गुहार लगाई. पिता जयमंगल प्रसाद यादव ने बताया बेटी की हत्या की बात उन्हें रिश्तेदारों से पता चली. खबर का पता चलते ही वह बेटी के ससुराल पहुंचे और देखा की घर पर ताला लगा हुआ है और सभी लोग फरार हैं.
मृतका के पिता जयमंगल प्रसाद यादव होमगार्ड में काम कर रहे हैं उन्होंने बेटी के पति और उसके ससुराल वालों के खिलाफ हत्या और शव गायब करने का मामला दर्ज कराया है. डीएसपी से शिकायत करने के बाद स्थानीय थाने में केस दर्ज हुआ. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि शुरुआत में पुलिस ने उनकी मदद नहीं की थी. डीएसपी से मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई.