scorecardresearch
 

राजस्थान: रेलवे ट्रैक के पास मिला शख्स का शव, पत्नी बोली- गांव के तीन लोग देते थे धमकी

सवाई माधोपुर में एक शख्स की संदिग्ध शख्स की मौत के बाद गुस्साए परिजन मित्रपुरा चौकी पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की लेकर मांग करने लगे. मृतक की पत्नी ने गांव के ही तीन लोगों को अपने पति की मौत का जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निवाई रेलवे ट्रैक के पास मिला था प्रभु गुर्जर का शव
  • परिजनों ने लगाया गांव के 3 लोगों पर हत्या का आरोप

राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक शख्स की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला जिले के बौंली थानांतर्गत मित्रपुरा चौकी क्षेत्र के उदगांव का है. जानकारी के अनुसार, यहां निवाई रेलवे ट्रैक पर प्रभु गुर्जर नामक एक शख्स का कटा हुआ शव मिला था. जिसके बाद निवाई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Advertisement

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर लगाया है. उनका कहना था कि भूमाफिया के दबाव और धमकी के चलते प्रभु की हत्या की गई है. मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीण मित्रपुरा चौकी पहुंच गए और करीब तीन घंटे तक वहां आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.

गांव के तीन लोगों पर लगाया आरोप

एएसपी सुरेश कुमार भी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया. इसके बाद मृतक प्रभु गुर्जर की पत्नी संपत देवी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके पति 50 वर्षीय प्रभु गुर्जर अनपढ़ थे. और गांव के ही रहने वाले रामराज, हरिसिंह और नेतराम उनके पति पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे.

उन्होंने बताया कि 29 नवंबर 2021 को आरोपियों ने गुपचुप तरीके से जमीन का विक्रयनामा करवा लिया. इसके बाद से तीनों लोग उन्हें अक्सर जमीन की रजिस्ट्री को लेकर डराते धमकाते रहते थे. जिसके कारण उनके पति डिप्रेशन में आ गए थे. 

Advertisement

जान से मारने की दी थी धमकी

संपत देवी ने बताया कि तीन दिन पहले भी आरोपियों ने उनके घर आकर जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद से उनके पति घर से गायब थे और उनका फोन भी बंद था. शनिवार को निवाई थाने से उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे. पीड़ित पक्ष ने तीनों नामजद लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. एसएचओ श्रीकिशन मीना ने बताया कि घटना को लेकर मिली रिपोर्ट के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(इनपुट: सुनील जोशी)

Advertisement
Advertisement