scorecardresearch
 

Nalanda: एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या, कमरे में बंद मिलीं लाशें

बिहार के नालंदा में उस समय सनसनी फैल गई जब किसी ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद चारों शवों को घर में ही बंद कर दिया गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
नालंदा में एक परिवार के चार लोगों की हत्या (फोटो आजतक)
नालंदा में एक परिवार के चार लोगों की हत्या (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपनगर के सर्वोदय नगर मोहल्ले में हुई वारदात
  • फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर की छानबीन
  • परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या

बिहार के नालंदा में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया. यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद चारों शवों को घर में ही बंद कर दिया गया. इस घटना की पड़ोसियों को भी खबर नहीं हो सकी.

Advertisement


नालंदा जिले के थाना दीपनगर के सर्वोदय नगर मोहल्ले के रहने वाले रवि कुमार, उसकी पत्नी नेहा कुमारी पुत्र अहान और पुत्री जेनी कुमारी की हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद उनके शव को घर में बंद कर आरोपी फरार हो गए. इस घटना की जानकारी किसी को नहीं हो सकी. रवि के पिता राजेन्द्र पासवान की मोबाइल पर तीन दिन पूर्व बात हुई थी, उसके बाद से राजेन्द्र का संपर्क रवि से नहीं हो पा रहा था. बात न होने के चलते राजेन्द्र को ​रवि की चिंता सताने लगी.

शहर आने पर हुई जानकारी
राजेन्द्र पासवान रवि कुमार का हालचाल जानने के लिए गांव से शहर आए. वे जब सर्वोदय नगर स्थित रवि के घर पहुंचे तो किरायेदार ने बताया कि वे लोग ससुराल गए हुए हैं. इसके बाद नेहा कुमारी के परिजनों ने सोमवार को थाने पहुंचकर अनहोनी की आशंका जताई, इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी.

Advertisement

कमरे में बंद मिलीं चारों लाशें

पुलिस ने जब सर्वोदय नगर पहुंचकर बन्द कमरे का ताला तोड़ा, तो अंदर का नजारा देख होश उड़ गए. खून से लथपथ कमरे में रवि के साथ उसके दोनों मासूम बच्चों और पत्नी की लाश पड़ी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार, सदर डीएसपी मोहम्मद डॉ. शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच गए. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. इस मामले में एसपी निलेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement