scorecardresearch
 

देहरादून: प्रधानमंत्री योजना के पोस्टर लगाकर कई लोगों के साथ ठगी, मुकदमा दर्ज

देहरादून के कोतवाली नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री योजना के नाम पर कई लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. कोतवाली नगर क्षेत्र के आढ़त बाजार इलाके में प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगे हुए थे जिनमें लोगों को पर्सनल लोन, होम लोन, आधार कार्ड लोन के आधार पर लोन दिया जा रहा था.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री योजना के पोस्टर लगाकर लोगों से ठगी
  • मामले की जांच के लिए हुआ पुलिस टीम का गठन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कोतवाली नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री योजना के नाम पर कई लोगों से ठगी का मामला सामने आया है. कोतवाली नगर क्षेत्र के आढ़त बाजार इलाके में प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टर लगे हुए थे जिनमें लोगों को पर्सनल लोन, होम लोन, आधार कार्ड लोन के आधार पर लोन दिया जा रहा था.

Advertisement

पोस्टर से जब पुलिस को शक हुआ तो पता चला कि ये सारे फर्जी पोस्टर लगे हैं और इन पोस्टरों की आड़ में कई लोग ठगे जा चुके हैं. देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि राजधानी देहरादून के आढ़त बाजार क्षेत्र में पीएम योजना के नाम पर कई बैनर-पोस्टर लगे हुए थे.

देखें आजतक LIVE TV

इसकी सूचना जब स्थानीय पुलिस को मिली तो मामले की जांच की गई जिस पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने संबंधित अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के नाम पर चलाई जा रही इस योजना में कई लोगों से ठगी हो सकती है. ऐसे मे अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement