scorecardresearch
 

देहरादून के कैफे में बेसबॉल से पीट-पीटकर युवक की हत्या, सीएम धामी ने संज्ञान लेकर SO को किया सस्पेंड

उत्तराखंड के देहरादून में बेसबॉल से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आसपास क्षेत्र में दहशत फैल गई. घटना को लेकर मृतक के परिजन और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. इस मामले में सीएम ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
X
विपिन रावत. (File Photo)
विपिन रावत. (File Photo)

उत्तराखंड की राजधानी के कैफे में हाथापाई के बीच एक युवक की हत्या कर दी गई. तहसील चौक इलाके के पास बेसबॉल से युवक पर हमला कर दिया गया. इसके बाद अस्पताल में युवक की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सीएम पुष्कर धामी ने मामले को संज्ञान में लेकर लखीबाग चौकी के एसओ को निलंबित कर दिया है. वहीं देहरादून पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, चमोली के रहने वाले विपिन रावत नाम के युवक पर 23 नवंबर को बेसबॉल से हमला कर दिया गया. युवक अपनी फ्रेंड के साथ कैफे में गया था. इस दौरान उसकी फ्रेंड पर 2 पुरुषों और महिलाओं ने हमला कर दिया. जब युवक उसे बचाने लगा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया. इस दौरान जमकर हाथापाई की गई.

मारपीट में विपिन रावत गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घायल हालत में उसे इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कोमा में चला गया. आज इलाज के दौरान अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद विपिन की दोस्त का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने घटना की आपबीती सुनाई.

युवक के परिजन ने पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

इस मामले में शुरुआत में आरोपियों को तत्काल अरेस्ट नहीं करने पर मृतक के परिजनों के साथ कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जताया. इस मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संज्ञान में लिया है. उन्होंने लखीबाग चौकी के एसओ को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है.

Advertisement

वहीं देहरादून पुलिस ने अब धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement