scorecardresearch
 

दिल्ली: वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर मामले में 17 गिरफ्तार, 21 FIR दर्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में लगे पोस्टर के मामले में अलग-अलग थानों में अब तक कुल 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 17 लोग गिरफ्तार किए गए (फाइल फोटो)
पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 17 लोग गिरफ्तार किए गए (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीन को लेकर लगे थे पीएम के खिलाफ पोस्टर
  • गिरफ्तार लोगों में से अधिकतर को मिली जमानत
  • धारा 188 और अन्य कानून के तहत मुकदमा दर्ज

कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिल्ली में लगे पोस्टर के मामले में अलग-अलग थानों में अब तक कुल 21 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि इनमें से अधिकांश लोगों को जमानत भी मिल गई है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की है वो पब्लिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धारा 188 के तहत दर्ज की गई है.

दरअसल, गुरुवार की रात दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं. जिन पर लिखा था कि 'मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया.' सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये पोस्टर किसने छपवाए और किसके कहने पर ये लगाए गए. दिल्ली की ईस्ट, नार्थ ईस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ, रोहिणी और द्वारका डिस्ट्रिक्ट में ये पोस्टर लगाए गए थे.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 3,890 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. ये आंकड़ा बीते दिन की तुलना में थोड़ा कम कम हुआ है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

हालांकि संक्रमण के मामलों में देश में कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शीर्ष 5 राज्यों में शामिल हैं. अकेले कर्नाटक से कुल केसों में से 12.81% नए केस आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement