अपनी चचेरी बहन पर अश्लील छींटाकशी करने वाले को एक लड़के को सबक सिखाने के लिए एक 18 साल के लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर एक 17 साल के लड़के की हत्या कर दी है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले का खुलासा करने के लिए करीब 170 सीसीटीवी कैमरों की मदद ली है. तब जाकर पुलिस हत्यारोपियों के पास पहुंच सकी.
ये वारदात 30 जून को मंगोलपुरी में हुई थी, जिसमें अब दिल्ली के बाहरी जिले की टीम ने आरोपी और उसके नाबालिग साथियों को पकड़ लिया है.
दिल्ली: चोरी के इल्जाम में शख्स की पीट पीटकर हत्या, तीन गिरफ़्तार
दरअसल मंगोलपुरी थाने की पुलिस को जे ब्लॉक पार्क के पास 3 जून को एक लड़के की लाश मिली थी. जांच में पता चला कि लड़के के जिस्म पर चाकू से कई बार वार किया गया है. पुलिस के सामने चुनौती थी कि कैसे कातिलों को गिरफ्तार किया जाए. इसके लिए बाहरी जिला पुलिस ने इंस्पेक्टर मुकेश और इंस्पेक्टर राजीव की टीम को ज़िम्मेदारी दी.
कातिलों की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम ने इलाके के करीब 170 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगार डाली. इतना ही नहीं, आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया. जिसके बाद जाकर पुलिस को कातिल की पहचान राजा नाम के शख्स के तौर पर हुई. इसके बाद पुलिस ने राजा को मंगोलपुरी से गिरफ्तार कर लिया और उसके तीन नाबालिग साथियों को हिरासत में ले लिया है.
9वीं क्लास में पढ़ता है हत्यारोपी
गिरफ्तार आरोपी सचिन उर्फ राजा मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में रहता है. 18 साल के सचिन उर्फ राजा ने दिल्ली पुलिस के सामने खुलासा किया कि वह 9वीं क्लास का छात्र है. आरोपी ने बताया कि मृतक उसकी चचेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था और छींटाकशी किया करता था, जिसका बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.