scorecardresearch
 

लाल किला हिंसाः निशान साहिब लहराने वाले जुगराज का साथी बूटा सिंह गिरफ्तार

किसान आंदोलन के दौरान राजधानी दिल्ली के लाल किले पर किसानों की भीड़ जा पहुंची थी. उसी दौरान आरोपी जुगराज ने लाल किले पर निशान साहिब लहराया था. उस दौरान बूटा सिंह नाम का शख्स भी उसके साथ मौजूद था.

Advertisement
X
बूटा सिंह की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था
बूटा सिंह की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाल किले पर आरोपी जुगराज के साथ था मौजूद
  • लाल किले में जमकर फैलाई थी हिंसा
  • आरोपी से पुलिस करेगी पूछताछ

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच ने लालकिले पर निशान साहिब लहराने वाले जुगराज के साथी बूटा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. बूटा सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन के दौरान राजधानी दिल्ली के लाल किले पर किसानों की भीड़ जा पहुंची थी. उसी दौरान आरोपी जुगराज ने लाल किले पर निशान साहिब लहराया था. उस दौरान बूटा सिंह नाम का शख्स भी उसके साथ मौजूद था. बूटा सिंह जुगराज का साथी बताया जाता है. 

इस हिंसा के बाद से ही आरोपी बूटा सिंह भी फरार चल रहा था. वह पंजाब का रहने वाला है. तभी से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बूटा सिंह की तलाश कर रही थी. बूटा सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था. बुधवार को क्राइम ब्रांच ने बूटा सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया.

ज़रूर पढ़ें-- 'सुरक्षा दें, वरना ग्रेटर नोएडा छोड़ना पड़ेगा', चोरी से बर्बाद हुए व्यापारी का दर्द 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बूटा सिंह लाल किले में निशान लहराने वाले आरोपी जुगराज के साथ वहां मौजूद था और उसने भी लाल किले में जमकर हिंसा फैलाई थी. अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच बूटा सिंह से पूछताछ करने की तैयारी में है.

 

Advertisement
Advertisement