scorecardresearch
 

दिल्ली: किडनैपिंग और फिरौती मामले में कॉन्स्टबेल समेत 3 लोग गिरफ्तार

पीड़ित शख्स ने सऊदी से अवैध तरीके से इम्पोर्टेड सिगरेट मंगवाई थी, लेकिन वो सिगरेट किडनैपर्स को न देकर ज्यादा मुनाफे में किसी और को बेच दी. इसी बात से खफा होकर कॉन्स्टबेल समेत तीनों ने मिलकर उसको किडनैप किया और छोड़ने के एवज में रुपयों की डिमांड करने लगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित ने अवैध तरीके से मंगवाई इम्पोर्टेड सिगरेट
  • फिरौती मामले में कॉन्स्टबेल भी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग और फिरौती के मामले को सुलझाते हुए अपने ही कॉन्स्टबेल समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस अब इस गैंग में शामिल और लोगों की तलाश कर रही है. वहीं इस मामले से स्मगलिंग का भी खुलासा हुआ है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक चांदनी महल थाने की पुलिस को जानकारी मिली और शिकायत में बताया गया कि एक शख्स को कुछ लोगों ने किडनैप किया और फिरौती मांग रहे हैं. जांच के दौरान पता चला कि जिस शख्स को किडनैप किया गया, उसने सऊदी से अवैध तरीके से इम्पोर्टेड सिगरेट मंगवाई, लेकिन वो सिगरेट किडनैपर्स को न देकर ज्यादा मुनाफे में किसी और को बेच दी. इसी बात से खफा होकर कॉन्स्टबेल समेत तीनों ने मिलकर उसको किडनैप किया और छोड़ने के एवज में रुपयों की डिमांड करने लगे.

पीड़ित के परिवार ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और फिर कॉन्स्टबेल समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार कॉन्स्टेबल का नाम सुमेर सिंह मीणा है, जो पुलिस की बटैलियन में तैनात है. बाकी साथियों की पहचान मोहम्मद सादिक और मोहम्मद हाशिम के तौर पर हुई है. अब पुलिस सिगरेट और गोल्ड की स्मगलिंग करने वाले इस गैंग के और लोगों की तलाश कर रही है. इस मामले में अवैध तरीके से सिगरेट लाने वाले किडनैप शख्स पर भी एक्शन हो सकता है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement