दिल्ली के द्वारका में लूट और छिनतई की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राज नगर निवासी चेतन पांडे, नितिन बल्ली और विपिन के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी दास गार्डन के निवासी हैं. आरोपियों के पास से एक हाई-एंड रेसर मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
आरोपी चेतन पांडेय के कब्जे से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस (7.65 मिमी) बरामद किए गए हैं. जबकि एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, और बल्ली के कब्जे से 50,500 रुपये नकद बरामद हुए. विपिन के कब्जे से एक 'बटोंडर' चाकू बरामद किया गया है.
23 अगस्त को एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि उसकी सोने की चेन दो अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल पर छीन ली और और पीपल चौक, ककरोल की ओर भाग गए. यह घटना उस वक्त की है जब महिला पटेल गार्डन इलाके के पास बॉम्बे बाजार के सामने ई-रिक्शा में बैठी थी.
दिल्ली पुलिस ने अब तीनों आरोपियों - चेतन पांडे, नितिन बल्ली और विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. स्नैचिंग मामले में उनकी कथित संलिप्तता है. वे द्वारका और आसपास के क्षेत्रों में कई डकैती और स्नैचिंग मामलों में शामिल थे.
और पढ़ें