किडनैपिंग की सूचना पर जिस शख्स को पुलिस तलाश रही थी वो भीड़भाड़ वाले इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वेब सीरीज 'breathe into the shadows' देखकर अपनी झूठी किडनैपिंग की योजना बनाई थी और स्नैचिंग की वारदात करता था.
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसके बाद खुद दिल्ली पुलिस के अफसर भी सकते में हैं. दरअसल, 11 जनवरी को दिल्ली के जामिया इलाके की पुलिस को एक शख्स ने सूचना दी, "मेरे भतीजे नदीम को आज सुबह 10 बजे कोई गाड़ी में उठा कर ले गया है और अभी कॉल पर बात हुई कि उसे जंगल मे बांध रखा है. दो लाख रुपये की डिमांड की है."
इस कॉल के बाद पुलिस टीम जांच के लिए गठित की गई. दिल्ली पुलिस ने नदीम की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला नंबर सुबह से चालू है और उस हर लोकेशन पर नदीम का फोन एक्टिव था जहां वो रोजाना जाता रहता था. नदीम हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड के संपर्क में रहता था. गर्लफ्रेंड से पूछताछ में पता चला कि नदीम अपने कजिन आफताब के साथ शराब पी रहा था. पुलिस आफताब के बारे में छानबीन करने पहुंची तो पता चला वो भी गायब है.
पुलिस ने किडनैपिंग वाली जगह के सीसीटीवी खंगाले तो पता चला इस तरह की कोई वारदात कैमरे में कैद नहीं हुई है. ये सबकुछ 30 मिनट की जांच में सामने आ गया. इसी दौरान जामिया नगर के एक इलाके से पुलिस को खबर मिली कि जोगबाई इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है और आरोपियों को लोगों ने पकड़ा है. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी भीड़ में छिपकर गायब हो चुके थे.
पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाला तो पुलिस के होश उड़ गए. चेन स्नैचिंग की वारदात करते जो शख्स कैमरे में कैद हुआ था वो नदीम था, जिसकी किडनैपिंग की सूचना पर पुलिस उसे तलाश रही थी और साथ मे आफताब भी था. पुलिस ने अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.