दिल्ली के महरौली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने एक स्थानीय नेता को एयर होस्टेस से रेप के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि स्थानीय नेता ने किराए पर मकान दिलाने के बहाने पीड़िता के घर आकर उसके साथ रेप किया. आरोपी इस दौरान नशे में था. ऐसे में पीड़िता मौका देखकर घर से बाहर निकलने में सफल रही. इसके बाद उसने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता फ्रीडम फाइटर एंक्लेव में किराए के मकान में रहती है और एक बड़ी एयर लाइन्स कंपनी में एयर होस्टेस है. पीड़ित उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि वह अपने लिए किराए का मकान तलाश रही थी. घर ढूंढने के दौरान ही करीब डेढ़ माह पहले उसकी मुलाकात हरजीत यादव से हुई.
25 सितंबर का मामला
हरजीत ने पीड़िता को घर ढूंढने में मदद की बात कही थी. घर दिलाने को लेकर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 25 सितंबर की रात को आरोपी हरजीत नशे की हालत में पीड़िता के घर पहुंचा. जहां उसने दावा किया कि उसने एक मकान देखा है. इस पर पीड़िता ने आरोपी को घर के अंदर बुलाया.
पीड़िता के मुताबिक, घर में घुसने के बाद हरजीत ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और ओरल सेक्स किया. विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की. हाथापाई के दौरान पीड़िता आरोपी को धक्का देकर घर से भागने में सफल रही और घर का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचनी दी. सूचना मिलने के बाद महरौली पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को पीड़िता के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, मामला दिल्ली के महरौली इलाके का है. यहां पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पीड़िता का भी मेडिकल कराने के बाद बयान लिया गया है.