scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट पर पिस्टल और खाली मैगजीन के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक विदेशी नागरिक को पिस्टल और खाली मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यात्री दुबई से आ रहा था.

Advertisement
X
यात्री के पास से बरामद पिस्टल.
यात्री के पास से बरामद पिस्टल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुबई से दिल्ली आया था यात्री
  • कस्टम विभाग ने दिल्ली पुलिस को दी सूचना

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने एक विदेशी यात्री को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान यात्री के पास से दो खाली मैगजीन भी बरामद हुईं. कस्टम विभाग के मुताबिक, 32 साल का यात्री दुबई से दिल्ली पहुंचा था. उसके सामान की जांच की गई तब उसके पास से एक मैटेलिक पिस्टल बरामद की गई.

Advertisement

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैग की तलाशी के दौरान यात्री के पास से दो खाली मैगजीन भी बरामद की गई. जानकारी के मुताबिक, कस्टम विभाग ने यात्री के खिलाफ सेक्शन 104 कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की है. वहीं विभाग की ओर से दिल्ली पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement