राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई है. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक लड़की के साथ रेप होने का पता लगा है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पूछताछ की तो घटना का पता चला.
जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की के साथ रेप की सूचना सफदरजंग अस्पताल से पुलिस को मिली थी. पुलिस को बताया गया कि शाहदरा जिले के आनंद विहार में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप किया गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पूछताछ में पता चला कि लड़की बेसहारा है.
बीते महीने 9 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ आधी रात को आनंद विहार मेट्रो स्टेशन गई थी, जहां लड़की के दोस्त ने कथित तौर पर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया.
यूपी के मोहन नगर में भी पीड़िता के साथ हुआ घिनौना काम
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उत्तर प्रदेश के मोहन नगर में भी उसके साथ घिनौना काम किया गया. पुलिस का कहना है कि पीड़िता कालकाजी में स्थित एक आश्रय गृह में रह रही थी. लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टर ने जब जांच की तो पता चला कि उसके साथ गलत काम हुआ है.
केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
जब पूछताछ की गई तो बताया गया कि लड़की के साथ आनंद विहार पार्क के पास घिनौना काम हुआ है. इसके बाद लड़की को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया. वहीं इस मामले में पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्ना धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.