दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां के सरिता विहार में एक ऑटो चालक ने लड़की के साथ रेप की कोशिश की. इतना ही नहीं लड़की ने जब विरोध किया, तो ऑटो चालक ने उसे बुरी तरह से पीटा और आरोपी चालक ने उसे अधमरा कर दिया और उसके साथ रेप किया.
वारदात 23 नवंबर देर रात की है. पुलिस के मुताबिक, ऑटो चालक ने लड़की को शहीनबाग मेट्रो स्टेशन से घर छोड़ने के लिए बैठाया था . लेकिन वो लड़की को सुनसान जगह पर ले गया और रेप करने की कोशिश की. जब लड़की ने विरोध किया, तो ऑटो चालक ने लड़की को पीट पीट कर अधमरा कर दिया उसके बाद रेप की वारदात को अंजाम दिया और भागते वक्त लड़की का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और लड़की के बयान के आधार पर ऑटो चालक की प्रोफाइल को चेक किया. पुलिस ने सीसीटीवी से मिले सुराग और मुखबिरों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वाजिद मेवात का रहने वाला है. वह दिल्ली के जसोला विहार इलाके में रहता है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी वाजिद कभी स्कूल नहीं गया है. उसके 3 भाई और 2 बहन हैं, आरोपी साल 2010 में दिल्ली आया था और यहीं ऑटो चलाने का काम करने लगा आरोपी शादीशुदा है और उसकी 2 बेटियां भी हैं.