scorecardresearch
 

दिल्लीः पड़ोस की गली में किया पत्नी की कत्ल, मकान मालकिन को खुद बताई वारदात

हत्या का ये सनसनीखेज मामला दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके का है. जहां मुकुंदपुर गली नंबर 11 में देवकी नामक शख्स अपनी पत्नी पूजा के साथ रहता है. गुरुवार को दिन के वक्त उसकी पत्नी पूजा पड़ोस की गली नंबर 9 में एक जानकर महिला के घर मिलने गई थी.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जानकार महिला से मिलने गई थी पूजा
  • पूजा महिला के घर में कर रही थी उसका इंतजार
  • पति ने वहीं पहुंचकर दिया वारदात को अंजाम

दिल्ली में एक शख्स ने अपनी पत्नी को किसी भारी वस्तु से पीट-पीटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आरोपी वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह पड़ोस में रहने वाली एक महिला से मिलने गई हुई थी. उसका पति पड़ोसन के घर पहुंचा और वहां मौजूद पत्नी पर टूट पड़ा. वारदात के बाद उसी ने अपनी पड़ोसन को बीवी के कत्ल की जानकारी दी. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है.

Advertisement

हत्या का ये सनसनीखेज मामला दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके का है. जहां मुकुंदपुर गली नंबर 11 में देवकी नामक शख्स अपनी पत्नी पूजा के साथ रहता है. गुरुवार को दिन के वक्त उसकी पत्नी पूजा पड़ोस की गली में एक जानकर महिला के घर मिलने गई थी. जब पूजा वहां पहुंची तो महिला मंदिर गई थी. घर में केवल बच्चे मौजूद थे. पूजा वहीं रुककर महिला का इंतजार करने लगी. 

तभी पूजा का पति देवकी वहां पहुंचा और पत्नी पर किसी भारी वस्तु से हमला कर दिया. और उसने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जिस वक्त देवकी ने कत्ल की इस वारदात को अंजाम दिया. तब उस घर की पहली मंजिल पर बच्चे भी मौजूद थे.  

जब उस घर की मालकिन वापस लौटकर आई तो वहां पत्नी की लाश के साथ मौजूद देवकी ने खुद उसे वारदात के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी पति देवकी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

अब पुलिस कत्ल के इस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि देवकी ने पत्नी के कत्ल की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात के पीछे उसका क्या मकसद क्या था. 

 

Advertisement
Advertisement