scorecardresearch
 

Delhi BJP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की डेढ़ माह की बेटी का अपहरण, बच्ची को रास्ते में छोड़कर भागे बदमाश

बीजेपी के दिल्ली युवा मोर्चा के अध्यक्ष बासु रूखड की पत्नी अपनी डेढ़ माह की बच्ची को गोद में लिए हुए थीं. उसी दौरान बाइक सवारों ने गोद से बच्ची को छीन लिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने आनन-फानन में नाकाबंदी कर बच्ची को आधे घंटे में ढूंढ़ लिया.

Advertisement
X
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष की बेटी का आज अपहरण कर लिया गया. इस घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में इलाके में नाकाबंदी कर दी. इसके चलते बदमाश बच्ची को रास्ते में छोड़कर भाग गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना थाना देशबंधु रोड के रानी झांसी रोड ईदगाह के पास की है. बीजेपी दिल्ली प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष बासु रूखड की पत्नी अपनी डेढ़ महीने की बच्ची को लेकर जा रही थीं. उसी दौरान रास्ते में बाइक सवारों ने बच्ची को गोद से छीन लिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की.

इलाके में घेराबंदी होते ही बच्ची को छोड़कर भाग निकले बदमाश

पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दी. इस दौरान बदमाश बच्ची को रास्ते में छोड़कर  भाग गए. पुलिस ने आधे घंटे में बच्ची को ढूंढ़कर परिजनों के हवाले कर दिया. इस दौरान लोगों ने दिल्ली पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए.

इस घटना को लेकर डीसीपी श्वेता चौहान का कहना है कि सबसे बड़ी बात यह रही कि आधे घंटे में दिल्ली पुलिस ने बच्ची को ढूढ़कर परिवार के हवाले कर दिया. सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
रास्ते में जांच पड़ताल करती पुलिस.
रास्ते में जांच पड़ताल करती पुलिस.

दिल्ली प्रदेश वाइस प्रेसिडेंट व पूर्व निगम पार्षद जयप्रकाश जेपी का कहना है जिस तरह से ऐसी वारदातें हो रहीं हैं, उनको लेकर हम दिल्ली पुलिस से मीटिंग करेंगे. बच्ची अपनी मां के साथ माता रानी झंडेवाली के दर्शन करने के लिए निकली थी. उसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने बच्ची को गोद से छीन लिया और फरार हो गए. बड़ी बात है कि दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे में बच्ची को ढूंढ़ लिया. बच्ची के परिवार में खुशी है.

Advertisement
Advertisement