चोरी के दो लैपटॉप बेचने के बाद एक युवक खरीदार को ब्लैकमेल कर रहा था. इससे तंग आकर लैपटॉप (Laptop) खरीदने वाले कारोबारी ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को प्लास्टिक में लपेटकर एक पार्क के पास फेंक दिया. इस मामले में कारोबारी के भाई सहित पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, ये वारदात नार्थ दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके (Sarai Rohilla Police Station Area) की है. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा करते हुए हत्या के सभी 4 आरोपियों को धर दबोचा है. वारदात में इस्तेमाल स्कूटर और मृतक के मोबाइल फ़ोन गोताखोर की मदद से यमुना नदी से बरामद कर लिया है.
7 जनवरी को सराय रोहिल्ला इलाके में मिला था शव
पिछले 7 जनवरी को थाना सराय रोहिल्ला इलाके के इंद्रलोक में एक पार्क के पास प्लास्टिक में लिपटा एक शव मिला था. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो मृतक की पहचान प्रताप नगर निवासी अभिषेक के रूप में हुई. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे.
पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए टीम गठित की. इसके बाद मृतक का एक बेकरी शॉप के मालिक से विवाद होने की जानकारी मिली. जब पुलिस बेकरी शॉप पर पहुची तो वहां सख्ती से पूछताछ की गई. बेकरी मालिक ने जुर्म कबूल कर लिया.
बेकरी मालिक बोला: मृतक उसे कर रहा था ब्लैकमेल
बेकरी मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने अभिषेक से चोरी का लैपटॉप खरीद लिया था, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस पर बेकरी मालिक ने अपने दो भाइयों और एक अन्य साथी की मदद से अभिषेक का गला दबाकर हत्या कर दी. उसके शव को ठिकाने लगा दिया था.
पुलिस के अनुसार, मृतक पर पहले से अलग अलग मामले में 20 मुकदमे दर्ज हैं. उसने चोरी के 2 लैपटॉप पदम नगर के एक बेकरी मालिक फजल अंसारी को 5-5 हज़ार में बेचे थे. इसके बाद वो बेकरी मालिक अफजल को ब्लैकमेल करते हुए कई बार पैसे वसूल चुका था. मृतक 7 जनवरी को भी बेकरी मालिक के पास पैसे की डिमांड करने पहुंची था. अभिषेक आरोपी अफजल अंसारी की बेकरी में पहुंचा था, जिसके बाद अफजल ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी.