सिविल लाइन के पॉश इलाके में रविवार सुबह हुई नामी बिल्डर की हत्या के मामले में पुलिस को दो आरोपियों की तलाश है. मामले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दो आरोपी वारदात को अंजाम देकर बाइक से भागते दिख रहे हैं. इन दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था. इस दौरान ये फुटेज सामने आया है. अब पुलिस फुटेज के सहारे आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के केस में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीमें गठित की गई है.
क्या दिख रहा है सीसीटीवी कैमरे में
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि कैसे लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद कोठी की लंबी दीवार को फांद कर हत्यारे बाहर आते हैं और उसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठ कर फरार हो जाते हैं. एक बदमाश के पीठ पर बैग है. माना जा रहा है कि बैग में लूट की रकम रखी गई होगी.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में रविवार को एक नामी बिल्डर 77 साल के राम किशोर अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने कोठी के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया था. परिजन के मुताबिक, घटना के समय सभी सो रहे थे. नीचे वाले फ्लोर पर वह अकेले रहते थे और बेटा-बहू फर्स्ट फ्लोर पर थे.
मृतक के बेटे ने बताया कि सुबह 6:40 बजे उसने अपने पिता को बिस्तर पर पड़े हुए देखा और उन पर चाकू से 4 वार किए गए थे. बेटे ने बताया कि कुछ गत्ते के डब्बों में कैश भी था, जो गायब है. यहां कितना पैसा था, इसका पता लगाया जा रहा है. कोठी के बाहर तैनात गॉर्ड ने बताया कि उसने दो लोगों को भागते हुए देखा था. पुलिस ने हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है.
पेट पर तीन और पीठ पर चाकू से एक वार के मिले निशान
पुलिस ने कहा कि 77 साल के बिल्डर का शव रविवार तड़के उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में उसके आवास पर मिला था. उनके गले में कट और चाकू से वार किए गए थे. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उनके पेट पर तीन और उनकी पीठ पर एक चाकू से वार किया गया, जिससे उनकी मौत हुई. पुलिस ने कहा कि नकदी से भरे कुछ कार्ड बोर्ड बॉक्स भी घर से गायब पाए गए, पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे डकैती हो सकती है.
बिल्डर की पत्नी की पिछले साल कोरोना से हुई थी मौत
रामकिशोर अग्रवाल की पत्नी की पिछले साल कोरोना से मौत हो चुकी है. पत्नी की मौत के बाद से वे घर के ग्राउंड फ्लोर पर ही रहते थे. कलसी ने कहा, "हमने आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 397 (डकैती या डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया है."
ये भी पढ़ें