दिल्ली कैंट इलाके के नांगल गांव में 9 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या और लाश को जलाने के मामले की जांच जारी है. इस मामले में क्राइम ब्रांच की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आज क्राइम सीन पर जाएगी.
क्राइम ब्रांच की टीम के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी होंगे. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम श्मशान घाट पर जाकर सबूत जुटाएगी. आरोपियों ने दावा किया था कि श्मशान घाट पर ही करंट लगने से बच्ची की मौत हुई थी. फिर उसी श्मशान घाट पर बच्ची के शव को जलाया गया था.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आज बच्ची के घर से लेकर श्मशान घाट तक के रास्तों पर सबूत जुटाएगी. इसके अलावा इस केस से जुड़े लोगों से भी पूछताछ करेगी.
टुकड़ों में मिली है बच्ची की लाश
बता दें कि इस मामले में जब आरोपियों ने लड़की के शव को जला दिया था तब बच्ची के परिजनों ने पुलिस को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस जब तक चिता से शरीर को निकालती तब तक आधा से ज्यादा शरीर जल चुका था.
चिता से पुलिस को सिर्फ बच्ची के पैरों का कुछ हिस्सा मिला. इसी के आधार पर पुलिस सबूत जमा कर रही है और जांच कर रही है.
जांच टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह सबसे पहले पता लगाएं कि बच्ची की मौत का कारण क्या है? दूसरा आरोप यह है कि बच्ची के साथ रेप किया गया तो सवाल ये है कि शरीर जल जाने के बाद अब रेप की पुष्टि किस तरह से हो सकती है?
इन्हीं सवालों का जवाब तलाशने और सबूतों की कड़ी को जोड़ने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आज क्राइम सीन पर पहुंच रही है.