scorecardresearch
 

दिल्लीः चांदनी चौक में ज्वैलर्स भाइयों ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी बनी वजह

चांदनी चौक में कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से आदिश्वर गुप्ता की दुकान है. उनके दो बेटे अंकित गुप्ता (47) और अर्पित गुप्ता (42) उसी दुकान से कारोबार करते थे. बुधवार को दोनों भाइयों ने अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चांदनी चौक में दुकान चलाते थे दोनों भाई
  • आर्थिक तंगी की वजह से रहते थे परेशान
  • दुकान में ही दोनों भाइयों ने लगा ली फांसी

राजधानी दिल्ली का दिल कहे जाने वाले चांदनी चौक इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां ज्वैलरी का कारोबार करने वाले दो भाइयों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है. इस घटना के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के चांदनी चौक में मालीवाड़ा में हल्दीराम के ऊपर कृष्णा ज्वैलर्स के नाम से आदिश्वर गुप्ता की दुकान है. उनके दो बेटे अंकित गुप्ता (47) और अर्पित गुप्ता (42) उसी दुकान से कारोबार करते थे. बुधवार को दोनों भाई दुकान पर थे. करीब तीन बजे दोनों भाइयों ने अपनी दुकान में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था. दोनों कर्ज में डूबे हुए थे. इसी बात से परेशान होकर दोनों ने ये खौफनाक कदम उठाया और अपनी जान दे दी. दोनों ने दुकान के पंखे से लटककर गले में फांसी का फंदा डाला और उस पर झूल गए. उनके परिचित और परिवारवालों को इस घटना से काफी सदमा पहुंचा है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement