scorecardresearch
 

Insta पोस्ट की वजह से युवक की हत्या, 4 साल बाद आरोपी गिरफ्तार, मोमोज विक्रेता बन पुलिस ने पकड़ा

दिल्ली पुलिस ने चार साल पहले उत्तम नगर में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहे वांछित अपराधी को उत्तराखंड के रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी वहां अपना नाम और पहचान बदलकर चाइनीज फूड स्टॉल चला रहा था. उसे पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी को मोमोज विक्रेता बनाकर भेजा गया था.

Advertisement
X
वांछित अपराधी को उत्तराखंड के रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया.
वांछित अपराधी को उत्तराखंड के रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया.

दिल्ली पुलिस ने चार साल पहले उत्तम नगर में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहे वांछित अपराधी को उत्तराखंड के रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी वहां अपना नाम और पहचान बदलकर चाइनीज फूड स्टॉल चला रहा था. उसे पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी को मोमोज विक्रेता बनाकर भेजा गया था. उसकी पहचान की पुष्टि होते ही पुलिस की एक टीम ने उसे धर दबोचा. पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, ये वारदात साल 2021 में हुई थी. आरोपी का नाम भुवन जोशी है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 17 साल के लड़के की हत्या कर दी थी. इसके बाद से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ मृतक की बहन की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था. साल 2022 में उसे भगोड़ घोषित किया गया था.

आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने अभियान चलाया. टेक्निकल सर्विलांस और कड़े फील्ड वर्क के बाद मालवीय नगर में तैनात क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड के रुद्रपुर इलाके में फरार अपराधी भुवन जोशी के ठिकाने का पता लगा लिया. वहां उसने अपना नाम और हुलिया बदल लिया था. उसकी पहचान की पुष्टि के लिए एक हेड कांस्टेबल सोनवीर को 'मोमो विक्रेता' बना कर भेजा गया. उन्होंने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई.

Advertisement

पुलिस हिरासत में आरोपी ने पहले गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. इसके बाद उसे वापस दिल्ली लाया गया. डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने कहा, "दिल्ली में हुए जघन्य मामलों में फरार अपराधियों के खिलाफ एक अभियान में क्राइम ब्रांच ने रुद्रपुर से भगोड़े अपराधी भुवन जोशी उर्फ ​​बंटी उर्फ ​​बंटी सिंह (उम्र 31) को गिरफ्तार कर लिया है.''

बताते चलें कि 26-27 दिसंबर, 2021 की दरमियानी रात में एक पीसीआर कॉल मिली थी कि सुप्रीम मॉडल स्कूल उत्तम नगर के पास बेहोशी की हालत में एक शख्स पड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां शौकत नाम का एक शख्स लहूलुहान पड़ा हुआ था. उसे महिंदरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए डीडीयू अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई.

मृतक का नाम शौकत था. उसके जिस्म पर 8 से 10 गहरे घाव थे. उसकी हत्या आरोपी भुवन जोशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी. दरअसल, शौकत इंस्टग्राम पर रील बनाया करता था. एक दिन उसने आरोपी का एक वीडियो पोस्ट कर दिया. इसे लेकर वो उससे नाराज हो गया. उसने इलाके के चुनिंदा बदमाशों के साथ उसको अगवा कर लिया. एक फ्लैट पर ले जाकर चाकुओं से गोदकर उसका कत्ल कर दिया. इसके बाद फरार हो गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement