scorecardresearch
 

दिल्लीः कूरियर वाला बनकर की थी डकैती, 6 आरोपी गिरफ्तार, ज्वेलरी बरामद

डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया की सैदुलाजाब निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती 9 दिसंबर को करीब आधा दर्जन लोग कूरियर बॉय बनकर जबरदस्ती उनके घर में घुस गए थे और वहां हथियारों की नोक पर डकैती की थी.

Advertisement
X
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जबरन घर में घुसकर डाली थी डकैती
  • लूट ले गए थे कीमती सामान और नकदी
  • पुलिस ने बनाई थी 7 टीम, खंगाले कई CCTV

दिल्ली पुलिस ने एक सनसनीखेज डकैती के मामले का खुलासा करते हुए आधा दर्जन डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े बदमाशों के कब्जे से 45 हजार नकद और ज्वेलरी के साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक और स्कूटी भी बरामद की है. इन शातिर बदमाशों ने वारदात के दिन कूरियर बॉय बनकर कर पीड़ित परिवार के घर में जबरन घुसकर हथियारों की नोक पर डकैती डाली थी.  

Advertisement

मामला साउथ डिस्ट्रिक्ट का है. डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया की सैदुलाजाब निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती 9 दिसंबर को करीब आधा दर्जन लोग कूरियर बॉय बनकर कर जबरदस्ती उनके घर में घुस गए थे. और वहां से हथियारों की नोक पर चार लाख की नकदी, ज्वेलरी, डायमंड ब्रेसलेट, ढाई किलो चांदी, कैमरा, मोबाइल और CCTV की DVR भी लूट ले गए थे.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. डीसीपी अतुल ठाकुर के आदेश पर आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 अलग-अलग टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने छानबीन शुरू करते हुए मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया. लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.  

देखें: आजतक LIVE TV

एक टीम ने करीब 25 किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. दूसरी टीम ने घर में काम करने वाले नौकर और मेड के बारे में डिटेल निकाली. तीसरी टीम ने संदिग्ध लोगों के बारे में जांच पड़ताल की, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं. चौथी टीम ने टेक्निकल सर्विलांस शुरू किया और इस तरीके से सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आखिरकार पुलिस को इन बदमाशों का सुराग मिल गया.

Advertisement

पुलिस को पता लगा कि वारदात के दिन मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार होकर बदमाश 4 बजकर 20 मिनट पर घटनास्थल पर आए थे और 5 बजे के आसपास वारदात को अंजाम देकर वहां से चले गए थे. सुराग मिलने पर पुलिस  ने अरमान नामक बदमाश को गिरफ्तार किया. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के बारे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने मौका गवाए बिना सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 2 पिस्टल और 3 गाड़ियां भी बरामद की गई हैं.  

 

Advertisement
Advertisement