दिल्ली के कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव की कमान संभालने के बाद एकाएक अपराध की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कहीं लूट हो रही है, कहीं डबल मर्डर तो कहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या कर दी जा रही है. 3 जुलाई से 7 जुलाई के बीच ही दिल्ली में सात बड़ी वारदातें हो गई है.
शुरुआत 3 जुलाई से करते हैं. इसी दिन दिल्ली के सीआर पार्क में बुजुर्ग महिला का बैग लूटकर बदमाश फरार हो गए. सीसीटीवी में वारदात कैद हो गई. इसके एक दिन बाद यानी 4 जुलाई को दिल्ली के नारायणा इलाके में कारोबारी को बदमाशों ने गोली मार दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाश अब तक फरार है.
4 जुलाई को ही दिल्ली के सैनिक फॉर्म इलाके में हेरोइन (ड्रग्स) बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. इसका खुलासा पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाकर किया और 4 अफगानी गिरफ्तार किए गए. इस ऑपरेशन की दिल्ली पुलिस को भनक नहीं थी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद नेब सराय SHO समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर किए गए.
6 जुलाई को दिल्ली के पालम विहार इलाके में डबल मर्डर की वारदात हुई. एयरफोर्स कर्मी की पत्नी और बेटे की हत्या कर दी गई. कातिल सीसीटीवी में जाता हुआ दिखाई दिया था. इस केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. 6 जुलाई को ही पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या कर दी गई. लूट के इरादे से हत्या की गई. आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए.
7 जुलाई को दिल्ली के उत्तम नगर में पूरे परिवार को घर मे बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी में डकैती की पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई. यानी केवल 5 दिनों में दिल्ली में क्राइम की 7 बड़ी वारदातें हुई. कार्यवाहक पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने इसी महीने चार्ज संभाला है.