scorecardresearch
 

दिल्ली: संगम विहार के मंदिर में मर्डर, गोली मारकर रिश्तेदार फरार

दिल्ली पुलिस को जांच में पता लगा है कि मृतक चंचल का चाचा के बेटे रोहित नावरिया के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था.

Advertisement
X
दिल्ली में मर्डर (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली में मर्डर (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के मंदिर में हत्या हुई है
  • शख्स को रिश्तेदारों ने मारी गोली

राजधानी दिल्ली में मंदिर में बैठे युवक पर उसके ही रिश्तेदारों ने फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. वारदात दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, 27 जुलाई मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे किसी ने पीसीआर पर कॉल किया और कहा कि संगम विहार के बी ब्लॉक इलाके के शिव मंदिर में बैठे एक युवक पर कुछ लोगों ने गोली चलाई है और फिर भाग निकले.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस को पता लगा कि संगम विहार का रहने वाला चंचल मंदिर में बैठा था, तभी 3 युवक आए और उन्होंने चंचल पर करीब से गोली मारी और फरार हो गए. गोली लगने के बाद घायल चंचल पैदल ही घर की तरफ निकला लेकिन वो रास्ते में ही गिर पड़ा. इसके बाद चंचल के दोस्त उसे हॉस्पिटल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक चंचल के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

पैसों को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस को जांच में पता लगा है कि चंचल का चाचा के बेटे रोहित नावरिया के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त रोहित, राहुल और अरुण मौके पर थे. इन्हीं पर वारदात को अंजाम देने का शक है लेकिन फिलहाल तीनों फरार हैं. इनमें से अरुण चंचल की बुआ का बेटा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की है.

Advertisement
Advertisement