scorecardresearch
 

दिल्लीः बुराड़ी में 20 रुपये के लिए बेटे के सामने पिता की पीट-पीट कर कर दी हत्या

रुपेश रात को घर के पास स्थित संतोष और सरोज नाम के भाइयों के सैलून में दाढ़ी बाल बनवाने गए. हजामत होने के बाद संतोष ने 50 रुपये मांगे तो रुपेश ने सिर्फ 30 रुपये दिए और बाद में देने की बात कही. लेकिन इसके बाद महज 20 रुपये को लेकर बात बढ़ गई.

Advertisement
X
 दिल्ली में 2 लोगों ने पाइप से हमला कर रुपेश को मार डाला
दिल्ली में 2 लोगों ने पाइप से हमला कर रुपेश को मार डाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रात में पड़ोस की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गए थे रुपेश
  • नाई ने 50 रुपये मांगे, लेकिन 30 रुपये देने से विवाद बढ़ा
  • अलीपुर में SI ने प्रेमिका को गोली मारी, FB पर हुई थी दोस्ती

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में महज 20 रुपये के विवाद में 13 साल के बेटे के सामने उसके पिता की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मारपीट में बुरी तरह से घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 38 साल के रुपेश संत नगर इलाके में पत्नी हेमलता और चार बच्चों के साथ रहते थे. रुपेश रात को घर के पास स्थित संतोष और सरोज नाम के भाइयों के सैलून में दाढ़ी बाल बनवाने गए. हजामत होने के बाद संतोष ने 50 रुपये मांगे तो रुपेश ने सिर्फ 30 रुपये दिए और बाकी पैसे बाद में देने की बात कही. लेकिन इसके बाद महज 20 रुपये को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि संतोष और सरोज ने दुकान में रखी प्लास्टिक की पाइप से रुपेश की पिटाई करनी शुरू कर दी.

मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि किस कदर एक बच्चा अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आरोपी उसकी पाइप से लगातार पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान कई लोग वहां खड़े हैं, लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश तक नहीं की.

Advertisement

हंगामे के बीच टहलते हुए रुपेश का बड़ा बेटा 13 साल का रोहित भी वहां पहुंच गया. उसने अपने पिता को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की. पिता की जान बचाने के लिए बेटा दोनों हमलावरों से गुहार लगाता रहा, लेकिन दोनों रुपेश की पिटाई करते रहे.

हमले से बुरी तरह से घायल रुपेश को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रुपेश की मौत के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है. बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दिल्लीः खाने में देरी पर चाकू से हमला
दिल्ली में हत्या करने के इरादे से आए लड़कों को पेट्रोलिंग करती पुलिस ने दबोच लिया. एक युवक पर चाकूबाजी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना रात 11:30 बजे आनंद पर्वत की नई बस्ती की है. पूरे घटनाक्रम को सीसीटीवी कैमरे ने कैद किया, जिसमें पुलिसकर्मियों ने बहादुरी से चाकू मार रहे हमलावर को पकड़ा.

बताया जा रहा है कि ढाबे पर खाना देरी से देने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद दो ग्रुप के बीच झगड़ा हो गया और एक युवक पर चाकू और डंडों से हमला कर दिया गया.

तभी पेट्रोलिंग पर निकले हेड कांस्टेबल दामोदर ओर कांस्टेबल विजय वहां पहुंच गए और उन्होंने बड़ी बहादुरी से हथियारों से लैस हमलावरों से ना सिर्फ एक युवक की जान बचाई बल्कि आरोपी को हिरासत में लेते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

सब इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को मारी गोली
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी. आरोपी सब इंस्पेक्टर और महिला के बीच एक साल से फेसबुक पर दोस्ती थी. पुलिसकर्मी ने महिला को शादी के लिए बुलाया था. पुलिसकर्मी ने महिला को 3 गोली मारी.

गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह शहादरा की रहने वाली है. पुलिसकर्मी का उसकी पत्नी से हमेशा झगड़ा होता रहता था. घायल महिला प्राइवेट जॉब करती है. दूसरी ओर, गोली मारने के बाद पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गया है.

Advertisement
Advertisement