साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बदमाशों ने एक 24 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
देर रात तुगलकाबाद इलाके में विक्की की चाकू घोपकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. गंभीर हालात में विक्की को एम्स अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नही जा सका. विक्की के पेट पर चाकुओं से कई बार हमला किया गया जिसकी वजह से उसके पेट मे गहरे जख्म हो गए थे और उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सूत्रों का कहना है कि इस इलाके में जुए के कई अड्डे पुलिस की नाक के नीचे चल रहे हैं. कत्ल के इस मामले में भी जुए का एंगल सामने आया है. गौरतलब है कि ये दिल्ली का वो इलाका है जो चाकूबाजों का अड्डा और बदमाशों की सैरगाह बनता जा रहा है.
गुरुग्राम में सोमवीर नाम का बदमाश गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट ने पालम विहार में मुठभेड़ के बाद सोमबीर नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया हैं. दरअसल पालम विहार क्राइम यूनिट को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जींद का रहने वाला सोमवीर नाम का बदमाश गुरुग्राम में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है. इसी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धर्म कालोनी के पास नाका लगाया था.
इस दौरान पुलिस ने जब एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली सोमबीर को जा लगी जिसके बाद सोमबीर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बहरहाल क्राइम ब्रांच ने सोमबीर को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
कोरियाई नागरिक के पास भारत का आधार कार्ड, पैन कार्ड
सोशल मीडिया पर एक कोरियन नागरिक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पासपोर्ट वायरल हो रहा है. ये दस्तावेज फर्जी बताए जा रहे हैं. वहीं इस मामले में जब हमने जिला प्रशासन से बात की तो कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए राजी नही हुआ, उनका कहना कि इस बारे में जांच की जा रही है.
ये आधार और पैन कार्ड दअरसल ताएगिल्ल यंग पुत्र मंसूक यंग का है. जो एक विदेशी नागरिक है. इसका पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित एक दूसरा पैन कार्ड और पासपोर्ट की फोटो भी वायरल हो रही है. दूसरे पैन कार्ड और पासपोर्ट पर नाम इस शख्स का नाम HYUNGCHEOL सेम है. वायरल हो रहे ताएगिल्ल यंग के आधार कार्ड पर पिता का नाम मनसुक यंग, पता अपार्टमेंट 1602, टॉपर-1, क्रेस्सएंट कोर्ट जेपी ग्रीन्स, कासना गौतम बुद्ध नगर लिखा हुआ है.