scorecardresearch
 

फायरिंग से गूंजा दिल्ली का उत्तरी बाहरी जिला, पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़, गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच बाहरी उत्तरी जिले में मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गैंगस्टर सुनील टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी तैयारी
  • पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी और गोल्डी बरार के दो ऐसे शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है जो एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में आए थे.

Advertisement

सूचना मिली थी कि दिल्ली, हरियाणा में हुई लूट और बेंगलुरु में हुई हत्या के अपराध में वांछित  बदमाश रात करीब 2- 2.30 बजे अपने सहयोगी के साथ अलीपुर इलाके में हथियारों के साथ आएंगे और ये अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काला जठेड़ी के इशारे पर गैंगस्टर सुनील टिल्लू ताजपुरिया और दिल्ली पुलिस में तैनात एक सिपाही की हत्या को अंजाम देंगे . 

सूचना मिलते ही बाहरी उत्तरी जिले की पुलिस तुरंत हरकत में आई और तुरंत ही AATS  इंस्पेक्टर संदीप यादव ने अपनी टीम के साथ अलीपुर-बूढ़पुर रोड, टिवोली गार्डन के पास अपना जाल बिछा दिया. उसी दौरान स्वरूप नगर नाला रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. मोटरसाइकिल को आता देख पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन राइडर ने अपनी बाइक को रोकने की बजाय उसे भगा लिया.

Advertisement

पुलिस टीम ने भी अपना जाल बनाया और अपने आप को घिरा हुआ देखकर बाइक पर बैठे दोनों शख्स ने बाइक से उतर कर पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी . 

अपराधियों की एक गोली HC Satender के कान के पास से गुजरी और 2 गोलियां W/SI रश्मि की बुलेट प्रूफ जैकेट से जा टकराई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लगातार चेतावनी देते हुए फायरिंग की और मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही देर बाद दोनों शख्स को धर दबोचा और उनके हथियार छीन लिए. पकड़े गए आरोपियों की पहचान (1) परविंदर@काला निवासी गांव  लवा माजरा , हरियाणा उम्र 31 साल और (2) टोनी निवासी गांव कलिंग, भिवानी , हरियाणा उम्र 22 साल मालूम चली. 

पूछताछ पर मालूम चला कि दोनों ही शख्स बदमाश काला जठेड़ी और गोल्डी बरार के शार्प शूटर हैं और उसी के इशारे पर दिल्ली आए थे जहां उन्हें सुनील (टिल्लू ताजपुरिया) और दिल्ली पुलिस में तैनात एक सिपाही की हत्या को अंजाम देना था. पूछताछ पर ये भी सामने आया कि परमिंदर (काला) बंगलुरु में हुई हत्या के एक केस में वांछित है और साथ ही दिल्ली में लाहौरी गेट में करीब 24.7 लाख रुपए की लूट, बेरी झज्जर हरियाणा में हुई 35 लाख रुपए की लूट, सदर झज्जर में हुई 7 लाख की लूट और अंबाला में एक कबूतर बाजी के मुकदमे में भी वांछित है.

Advertisement

यह भी सामने आया कि मुलजिम परमिंदर काला जठेड़ी गैंग के एक सक्रिय सदस्य मिथुन के साथ रहता था. लेकिन मिथुन के गिरफ्तार होने के बाद वह नेपाल भाग गया था.

अब पुलिस ने परमिंदर और टोनी को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 2 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 8 खाली कारतूस और एक चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों मुलजिमों को एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement