scorecardresearch
 

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में युवक की दिनदहाड़े हत्या, पहले चाकू और फिर मारी गोली

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई. पहले युवक पर चाकू से हमला किया गया साथ ही युवक को गोली मारकर घायल कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरेआम सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई
  • पहले चाकू मारा गया फिर गोली मारकर की हत्या

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर निर्मम हत्या कर दी गई. पहले युवक पर चाकू से हमला किया गया साथ ही युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. 

Advertisement

घायल युवक को द्वारका के आशीर्वाद हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम चमन (26) था. आशंका जताई जा रही है कि सट्टेबाजी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. 

डाबरी थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है जिससे आरोपियों का पता चल सके.

फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement