scorecardresearch
 

दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट के चेंबर में कर्मचारी का शव मिला, हत्या की आशंका

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है. ये वर्कर अक्सर रात में चेंबर में सोया करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतक बार संघ का अस्थाई कर्मचारी
  • चेंबर में सोया करता था कर्मचारी

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के चेंबर में एक कर्मचारी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. तीस हजारी कोर्ट के वेस्ट विंग के चेंबर में ये डेड बॉडी मिली. बताया जा रहा है कि मृतक बार का अस्थायी वर्कर था. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है. ये वर्कर अक्सर रात में चेंबर में सोया करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


टीबी का मरीज था मृतक
वहीं, दूसरी ओर ये भी बताया जा रहा है कि मृतक टीबी का मरीज था और वह शराब भी पीता था. कूड़ेदान में खून की उल्टी मिली. बताया जा रहा है कि शायद शख्स उल्टी के बाद बेहोश हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक के पूरे शरीर में कोई बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है. 

 

Advertisement
Advertisement