राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में डबलमर्डर से सनसनी फैल गई. बेखौफ बदमाशों ने दयालबाग के ही दो स्थानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और तहकीकात शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि पहला मामला मूंगा नगर और दूसरा मामला नेहरू विहार इलाके का है. इन दोनों ही घटनाओं के पीछे गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक दयालपुर थाना क्षेत्र के मूंगा नगर इलाके में 45 साल का फारुख अपनी कपड़े की फैक्ट्री में बैठा हुआ था. तभी पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.
फारुख की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, नेहरू विहार की गली नंबर 7 में भी बदमाशों ने घर के सामने ही अब्दुल हमीद नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इन दोनों ही घटनाओं को गैंगवार में एक ही गिरोह के बदमाशों के बारी-बारी से अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि मृतक फारुख पहलवान का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
बताया जाता है कि मृतक फारूख का भाई सुलेमान दिल्ली का शातिर बदमाश है. वह यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा का निवासी था. सुलेमान ओखला मंडी में एक हत्या के मामले में जेल में बंद है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे हत्या में शामिल बदमाशों की पहचान की जा सके. दोनों ही मृतकों के शव जीटीबी अस्पताल में रखा गया है.