scorecardresearch
 

राजधानी दिल्ली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी... एक युवक को गोली मारी तो दूसरे को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Delhi News: दिल्ली की कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के पास दो गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई और गोली भी चली. यहां एक युवक की चाकू लगने से और दूसरे की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं दो युवक चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इस वारदात के बाद दोनों थानों की पुलिस घंटों तक सीमा विवाद में उलझी रही.

Advertisement
X
दिल्ली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी. (Representational image)
दिल्ली में दोहरे हत्याकांड से सनसनी. (Representational image)

राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. यहां एक युवक को गोली मार दी गई तो दूसरे को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हैं. हत्या की घटना के बाद बुराड़ी और भलस्वा डेरी थाना पुलिस कई घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही. तकरीबन 3 घंटे तक सीमा विवाद के चलते शव मौके पर पड़ा रहा.

Advertisement

घंटों तक चले सीमा विवाद के बाद भलस्वा डेरी थाना पुलिस ने मामले की जांच की शुरू. मृतक के परिजनों ने कहा कि मोबाइल को लेकर शुरू हुए विवाद में हत्या कर दी गई. इन इलाकों में दो थानों की सीमा लगने के चलते नशे का सामान खुलेआम बेचा जाता है, जिसके चलते आए दिन अपराधिक वारदातें होती हैं.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम कारगिल कॉलोनी और समता विहार कॉलोनी के कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना पढ़ा कि चाकू और गोली चलने लगे. इस दौरान आजाद नाम के युवक की चाकू से हत्या कर दी गई. वहीं साहिल और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. इसी दौरान हिमांशु नाम के एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ेंः जिम में दोस्ती, सड़क पर मर्डर और मोबाइल में राज... दिल्ली में बिल्डर की पत्नी के कत्ल पर सस्पेंस ही सस्पेंस

Advertisement

हिमांशु के परिजनों ने बताया कि उनके बेटे का इलाके के कुछ लड़कों के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था. इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी थी, लेकिन पुलिस समय से मौके पर नहीं पहुंची. देर शाम बेटे को कुछ लड़कों ने समता विहार और कारगिल कॉलोनी के बीच पुलिया के पास बुलाया, जहां कुछ बदमाश पहले से ही मौजूद थे. हिमांशु अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचा, तभी उस पर बदमाशों ने हमला कर दिया.

इस दौरान जमकर चाकू भी चले और हिमांशु को गोली मार दी, जिससे हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई. तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आजाद नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया.

बुराड़ी और भलस्वा डेरी थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी

दरअसल, बुराड़ी और भलस्वा डेरी थाना इलाके के बीच कुछ ऐसी जगह है, जहां सीमा विवाद के चलते पुलिस का लचर रवैया रहता है. इसी का फायदा यहां नशे के सौदागर उठाते हैं और खुलेआम कई जगहों पर नशे का सामान बेचा जाता है. इसको लेकर पहले भी कई बार विवाद हुए और आपराधिक वारदातें हुईं. 

घटना की सूचना पुलिस को मिली तो बुराड़ी और भलस्वा डेरी की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कई घंटे तक पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही. इस दौरान युवक का शव घंटों सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा रहा. फिलहाल अभी भी बुराड़ी और भलस्वा डेरी दोनों ही थाने की पुलिस मौके पर है. थाने की सीमा को लेकर कुछ विवाद अभी सुलझा नहीं है. हालांकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement