दिल्ली के बुराड़ी थाना इलाके में बीती रात बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 10 बजे के आसपास बुजुर्ग के बेटे ने पुलिस को जानकारी दी. मृतक की पहचान 65 साल की राजवती देवी के तौर पर हुई है.
बेटे ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए हुए थे और जब रात को घर में आकर देखा तो उनकी मां खून में लथपथ पड़ी हुई थीं. महिला के पैर पर जलाने के निशान भी मिले हैं, जिससे पुलिस को शक है कि महिला की हत्या करने के बाद लाश को जलाने की कोशिश की गई.
घर में सारा सामान बिखरा था लेकिन दरवाजे पर जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिला है. यही वजह है कि पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे किसी जानकार का हाथ हो सकता है. पुलिस को अंदेशा है कि रसोई के घी से घर में आग लगाने की और लाश जलाने की कोशिश की गई. शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि चोरी के इरादे से घर में घुसे लोगों ने महिला की हत्या की.