scorecardresearch
 

दिल्ली में फिर गैंगवार, नजफगढ़ में कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या

शिवांग पर हमला करने वाले बदमाश एक स्विफ्ट कार में मौका-ए-वारदात पर आए थे. जिनकी संख्या दो से तीन बताई जा रही है. जिन्होंने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

Advertisement
X
मृतक शिवांग का ताल्लुक गैंगस्टर मनजीत महाल गैंग से था
मृतक शिवांग का ताल्लुक गैंगस्टर मनजीत महाल गैंग से था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनजीत महाल गैंग से था मृतक का संबंध
  • नंदू गैंग के बताए जा रहे हैं हमलवार

राजधानी दिल्ली का एक इलाका एक बार फिर गैंगवार से थर्रा उठा. जहां एक कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंजने लगा. लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह घटना दिल्ली के द्वारका जिला की है. जहां नजफगढ़ से आगे खैरा रोड पर कार सवार एक युवक को कार के अंदर ही गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया. मृतक की पहचान शिवांग के रूप में हुई है. वह मूंढेला खुर्द का रहने वाला था, उसके जिस्म में दो गोली पाई गई हैं. हमलावर बदमाश भी कार में सवार होकर आए थे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवांग पर हमला करने वाले बदमाश एक स्विफ्ट कार में मौका-ए-वारदात पर आए थे. जिनकी संख्या दो से तीन बताई जा रही है. जिन्होंने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. पता चला है कि मृतक शिवांग, मनजीत महाल गैंग से ताल्लुक रखता था. जबकि हमलावर नंदू गैंग से ताल्लुक रखते हैं. 

इसे भी पढ़ें-- सबसे बड़ा जालसाजः 126 फर्जी फर्म, 700 करोड़ का कारोबार और कर डाली 100 करोड़ की टैक्स चोरी

Advertisement

पुलिस को मौका-ए-वारदात से आठ कारतूस के खोखे और एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. इस हत्या की वजह गैंगवार बताई जा रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले जांच पड़ताल लोकल पुलिस के साथ-साथ स्पेशल स्टाफ की टीम भी कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement