scorecardresearch
 

Delhi: एकतरफा प्यार में लड़की पर चाकू से किया हमला, फिर खुद कर लिया सुसाइड

राजधानी दिल्ली में एक और लड़की पर सनकी आशिक ने चाकू से हमला कर दिया. लड़की की हालत गंभीर है, और उसका इलाज चल रहा है. लड़की पर हमला करने के बाद आरोपी ने सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले दिल्ली में साक्षी दीक्षित हत्याकांड (Sakshi Dixit Murder) सुर्खियों में है.

Advertisement
X
लड़की पर चाकू से हमला. (Representational image)
लड़की पर चाकू से हमला. (Representational image)

राजधानी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक लड़के ने एकतरफा प्यार में लड़की को चाकू मार दिया. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की दोनो इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करते थे. लड़का लड़की को एकतरफा प्यार करता था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे लड़के ने लड़की को चाकू मार दिया. लड़की चिल्लाई तो लोग तुरंत मदद के लिए भागे. चाकू से हमला करने के बाद लड़का भाग गया और उसने ऑफिस में पहुंचकर सुसाइड कर लिया. वहीं लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. लड़के का नाम अमित बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीते दिनों साक्षी की चाकू से गोदकर कर दी गई थी हत्या

बात दें कि इससे पहले बीते दिनों चाकुओं से गोदकर साहिल नाम के युवक ने साक्षी नाम की लड़की की हत्या कर दी थी. साहिल ने बेरहमी से साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद भी वह नहीं माना, उसने कई बार साक्षी को पत्थरों से कुचला. 

पुलिस ने साहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. साक्षी मर्डर केस के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. साक्षी के कातिल को सजा ए मौत की मांग की जा रही है. इस वारदात में कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और अपराधियों के बेखौफ होने से ज्यादा लव जिहाद की चर्चा हुई.

Advertisement

साक्षी की हत्या के आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया चाकू

पुलिस ने साहित की निशानदेही पर रिठाला इलाके से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने साहिल के मोबाइल की सीडीआर भी निकाल ली है. शाहबाद डेयरी इलाके में घटनास्थल से लेकर बुलंदशहर तक की सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस तमाम सुरागों और सबूतों की भी बारीकी से तफ्तीश कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि साक्षी की हत्या की साजिश साहिल ने कैसे रची थी?

Advertisement
Advertisement