दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर युवती से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बीती 10 और 11 दिसंबर की देर रात को वारदात को अंजाम दिया गया है. युवती की हालत गंभीर है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं है.
बीती 10 तारीख की देर रात करीब 12 बजे के आसपास घर में पीड़िता की अपने परिवार में कहासुनी हो गई, जिसके बाद वो गुस्से में घर से निकलकर पास ही शकूरबस्ती स्टेशन पर बने प्लेटफार्म पर जाकर बैठ गई. वहां पर 3 लड़कों ने आकर पहले उससे छेड़छाड़ की ओर फिर उसके साथ स्टेशन पर ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के घर से गुस्से में चले जाने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को उसके घर से जाने की सूचना उसी समय पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची PCR कर्मियों ने कहा कि हम भी पता करते हैं और आप भी अपनी बेटी को ढूंढो. परिवार ने पीड़ित लड़की को बहुत तलाश किया पर वो उन्हें नहीं मिली.
पीड़िता के पिता के अनुसार काफी तलाश करने पर भी उनकी बेटी नहीं मिली. फिर देर रात करीब ढाई पौने 3 बजे के आसपास वो वापस घर आई. वो काफी बदहवास हालात में थी. उसके कपड़े फटे हुए थे और काफी चोट लगी हुई थी. पीड़िता ने अपने परिवार को अपनी साथ हुई घटना के बारे में बताया कि शकूरबस्ती स्टेशन पर तीन लड़कों ने उसे जबरन उठाकर प्लेटफार्म के पास ही पहले उससे मारपीट की और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ कर उसे अस्पताल में एडमिट कराया, जहां अब भी उसका उपचार जारी है. फिलहाल पीड़िता अभी मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में एडमिट है जहां उसकी हालात स्थिर बनी हुई है.
वहीं, वारदात की रात को ही स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 2-3 पर बने खानपान के स्टॉल में भी ताला तोड़कर चोरी की गई. ऐसे में आशंका है कि चोरी करने वाले बदमाश ही गैंगरेप में शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.