scorecardresearch
 

Rajasthan: नौकरी की तलाश में चुरू पहुंची दिल्ली की लड़की से गैंगरेप, पहली मंजिल से फेंका

राजस्थान के चुरू (Rajasthan churu) में दिल्ली की युवती के साथ गैंगरेप (Gang rape case) का मामला सामने आया है. यहां युवती को एक आरोपी ने नौकरी के बहाने बुलाया था. आरोप है कि युवती के साथ एक होटल में दुष्कर्म किया गया, उसके बाद उसे पहली मंजिल से खिड़की से बाहर फेंक दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
नौकरी की तलाश में चुरू पहुंची दिल्ली की लड़की से गैंगरेप.  (Representative image)
नौकरी की तलाश में चुरू पहुंची दिल्ली की लड़की से गैंगरेप. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने केस दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया
  • युवती को एक आरोपी ने नौकरी देने का दिया था झांसा

राजस्थान के चुरू में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची दिल्ली की लड़की से कथित तौर पर गैंगरेप (Gang rape case) किया गया. इसके बाद एक बिल्डिंग की पहली मंजिल से बाहर फेंक दिया गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को चुरू रेलवे स्टेशन के पास हुई.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पीड़िता शुक्रवार को नई दिल्ली से आई थी. यहां चार आरोपियों में से एक ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि जब वह चुरू पहुंची तो चार आरोपी उसे एक होटल में ले गए, जहां देवेंद्र सिंह और विक्रम सिंह नाम के आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपियों ने उसके हाथ रस्सी से बांध दिए और होटल की पहली मंजिल के कमरे की खिड़की से बाहर फेंक दिया.

मेडिकल जांच के बाद दर्ज किया मामला

इस मामले में DSP ममता सारस्वत ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले से जुड़े अन्य दो आरोपियों की पहचान भवानी सिंह और सुनील राजपूत के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि सभी को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement