scorecardresearch
 

दिल्ली: गुरुजी के आश्रम संचालक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप

महिला का आरोप है कि गौरव ने उसे उसके पति, पति को उसके खिलाफ यानी दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काकर तलाक करा दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुजी के आश्रम का करता है संचालन
  • विकासपुरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
  • बड़ी तादाद में हैं गुरुजी के अनुयायी

अध्यात्म की आड़ में काली करतूत करने के आरोपी बाबाओं की सूची में एक और नया नाम जुड़ गया है. दिल्ली में लाखों की तादाद में जिन 'गुरुजी' के अनुयायी हैं, उनकी मौत के बाद आश्रम का संचालन कर रहे उनके भतीजे पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है. दिल्ली के विकासपुरी थाने में महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

Advertisement

बताया जाता है कि आश्रम की स्थापना करने वाले गुरुजी की मौत के बाद उनके आश्रम का संचालन उनका भतीजा नवदीप सिंह उर्फ गौरव करता है. महिला ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह अपने परिवार के साथ विकासपुरी में रहती थी. उसका परिवार गुरुजी के आश्रम पर आता-जाता था. वहीं उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी.

महिला का आरोप है कि गौरव ने उसे उसके पति, पति को उसके खिलाफ यानी दोनों पति-पत्नी को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काकर तलाक करा दिया. महिला का आरोप है कि तलाक के बाद गौरव ने उसे मंदिर में बुलाकर कहा कि गुरुजी चाहते हैं तुम मेरी पत्नी बन जाओ. साल 2019 में उसने गुरुजी के नाम पर झांसे में आकर शादी भी कर ली. इसके बाद उसने कई दफे रेप किया.

महिला ने आरोप लगाया कि गौरव ने अब उससे बात करना और मिलना-जुलना भी छोड़ दिया. जब उसने उसपर दबाव बनाना शुरू किया तो वह उसके अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल करने और उसके पूर्व पति को रेप के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा. धमकियों से आजिज आकर महिला ने मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

बता दें कि गुरुजी के अनुयायियों की तादाद दिल्ली एनसीआर में लाखों में है. गुरुजी की मौत के बाद भी उनके अनुयायी मंदिर जाते रहते हैं. लोगों की गुरुजी में कितनी आस्था है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी गाड़ियों तक में गुरुजी लिखवा रखा है.

 

Advertisement
Advertisement