scorecardresearch
 

दिल्लीः महीने का खर्च नहीं देता था पति, पत्नी ने गला घोंटकर मार डाला, ऐसे खुला राज

हत्या की यह वारदात साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को 15 फरवरी के दिन एक एमएलसी के बारे में सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसआई नितिन कुमार तुरंत अस्पताल पहुंचे. जहां उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
X
आरोपी पत्नी सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी पत्नी सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस को अस्पताल से मिली थी सूचना
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर चोट का खुलासा
  • शक के आधार पर पुलिस ने महिला से की पूछताछ


दिल्ली में एक महिला ने अपने पति को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी महिला महीने का घर खर्च ना मिलने से काफी परेशान थी. इसी बात से दुखी होकर उसने खुद अपने सुहाग को उजाड़ दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

हत्या की यह वारदात साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना इलाके की है. जानकारी के मुताबिक थाना पुलिस को 15 फरवरी के दिन एक एमएलसी के बारे में सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही एसआई नितिन कुमार तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंचे. जहां उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया था. उसकी पहचान ओमप्रकाश के रूप में हुई.  

पुलिस को जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली तो पता चला कि मृतक ओमप्रकाश की गर्दन पर चोट के निशान थे. इस जानकारी के बाद एसएचओ फतेहपुर बेरी कुलदीप सिंह भी सफदरजंग अस्पताल पहुंचे और इस मामले में जानकारी की. इसके बाद पुलिस ने ओमप्रकाश कुमार की हत्या का मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी. 

क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया. साथ ही मृतक और उसकी पत्नी के बारे में भी जानकारी जुटाई गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी सुनीता गली नंबर 1, बस स्टैंड के पास, नई दिल्ली में रहती है. ये बिहार के जिला समस्तीपुर के निवासी हैं.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश की पत्नी सुनीता को फतेहपुर बेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर मृतक ओमप्रकाश कुमार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति घर खर्च नहीं देता था. इसी बात से परेशान होकर उसने अपने पति का गला चुन्नी से घोंट दिया था.

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई चुनरी भी आरोपी सुनीता के घर से बरामद कर ली. आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement