scorecardresearch
 

दिल्लीः हत्या करने के बाद Facebook पर लिखा- 'पति को मार दिया, अब खुद को मार रही हूं'

जेवीटीएस गार्डन में चिराग शर्मा अपनी पत्नी रेणुका के साथ एक किराए के मकान में रहते थे. मकान मालिक ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई. पुलिस ने ही दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोते हुए पति पर चाकू से किए 12 से ज्यादा वार
  • पति को मारकर लिखी एक फेसबुक पोस्ट
  • पोस्ट शेयर करने के बाद खुद को मारा चाकू

दिल्ली में एक महिला ने पहले अपने पति का मर्डर किया और फिर फेसबुक पर पूरी वारदात लिखकर खुद को भी चाकू मारकर अपनी जान लेने की कोशिश की. पति को मारने के बाद पत्नी ने फेसबुक पर लिखा 'मैंने अपने पति चिराग शर्मा को मार दिया है और अब मैं खुद को भी मार रही हूं.' पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पति को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि आरोपी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

दिल दहला देने वाला यह मामला दिल्ली के छतरपुर एक्सटेंशन का है. जहां जेवीटीएस गार्डन में चिराग शर्मा अपनी पत्नी रेणुका के साथ एक किराए के मकान में रहते थे. मकान मालिक ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई. पुलिस ने ही दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया.

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक चिराग हरियाणा में यमुनानगर के रहने वाले थे और आरोपी रेणुका मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली है. दोनों ने एक ही बीमा कंपनी के अलग-अलग विभागों में काम करते थे. वहीं पर दोनों की दोस्ती हुई. बाद में ये रिश्ता प्यार में बदल गया और फिर दोनों ने लव मैरिज कर ली थी. शादी के बाद दोनों छतरपुर एक्सटेंशन में जेवीटीएस गार्डन में किराए के मकान में रह रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण दोनों घर पर थे. दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. बाद में चिराग अपने कमरे में चला गया और सो गया. चिराग के सोने के तुरंत बाद, रेणुका ने घर की रसोई में रखा चाकू उठाया और सोते हुए चिराग पर कई वार कर दिए. चिराग इस हमले में संभल नहीं पाया और फर्श पर गिर गया. कुछ देर हमले का विरोध करने के बाद उसका शरीर शांत पड़ गया.

देखेंः आज तक Live TV

खून से सना चिराग का शरीर अब कोई हरकत नहीं कर रहा था. ये देखकर रेणुका ने ये पूरी वारदात फेसबुक पर लिखी और फिर एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसके बाद उसने चाकू से खुद को मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसी बीच रेणुका के परिवार ने फेसबुक पर अपने पति की हत्या की पोस्ट पढ़ी. इसके बाद वे रेणुका को फोन करने लगे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

तब परेशान होकर परिजनों ने उनके मकान मालिक को फोन किया और चिराग-रेणुका के बारे में पता करने के लिए कहा. मकान मालिक उनके कमरे पर पहुंचा और दरवाजा नहीं खुलने पर उसी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. जहां दोनों खून से लथपथ कमरे में पड़े थे. जिसके बाद पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई. मगर वहां डॉक्टरों ने 37 वर्षीय चिराग शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि 36 वर्षीय आरोपी पत्नी रेणुका शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है.

महरौली थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब गेट तोड़कर पुलिस टीम कमरे में पहुंची, तो उसने देखा कि चिराग फर्श पर पड़ा था और रेणुका बिस्तर पर पड़ी थी. दोनों को एम्स ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने चिराग को मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा बार हमला किया गया था. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement