scorecardresearch
 

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विमान में बम की कॉल मिलने से हड़कंप, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर आज सुबह पुलिस को एक फोन कॉल मिली, जिसमें विमान में बम होने की सूचना दी गई. शुरुआती जांच में पुलिस को यह हॉक्स कॉल लग रही है. पूरे मामले में पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (PTI)
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की घटना
  • पुलिस को आज सुबह मिली कॉल
  • युवक ने प्लेन में बम होने की दी जानकारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस के पास विमान में बम होने की कॉल गई. पुलिस को यह सूचना आज सुबह करीब 7:45 बजे एक फोन कॉल के जरिए से मिली थी. पुलिस ने इस मामले में एक आकाश दीप नामक युवक को पकड़ा है. हालांकि, शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस इसे हॉक्स कॉल मान रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस को विमान में बम मिलने की जानकारी आकाश ने प्लेन में बैठकर ही दी थी. उसने विमान के अंदर से ही पुलिस को फोन करके बम के बारे में बताया. जांच करने में जुटी पुलिस को आकाश की मानसिक स्थिति कमजोर लग रही है. आकाश दिल्ली से पटना की यात्रा कर रहा था.

दिल्ली पुलिस के डीसीपी का कहना है कि आकाश दीप मानसिक रूप से कमजोर है और उसके साथ उसके पिता भी यात्रा कर रहे थे. पुलिस मामले की और जानकारी इकट्ठा कर रही है. मालूम हो कि पहले भी कई बार दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर बम मिलने की गलत सूचना पुलिस को मिलती रही है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करती है.

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी होने की वजह से दिल्ली के हर प्रमुख जगहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ था. हालांकि, ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ था. उसके बाद पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा और कड़ी कर दी थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement