scorecardresearch
 

दिल्ली में अवैध हथियारों के 2 तस्कर गिरफ्तार, 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 24 कारतूस बरामद

स्पेशल सेल के अधिकारियों का दावा है कि ये गैंग पिछले 3 सालों में 500 अवैध हथियार दिल्ली और एनसीआर के गैंग्स को बेच चुका है. अधिकारियों के मुताबिक मध्य-प्रदेश के खरगोन और बुरहानपुर से कई अवैध हथियारों के तस्कर हथियार लाकर दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बेचते हैं.

Advertisement
X
दोनों आरोपी तस्कर यूपी के मथुरा जिले के रहने वाले हैं
दोनों आरोपी तस्कर यूपी के मथुरा जिले के रहने वाले हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के मथुरा जिले के रहने वाले हैं दोनों तस्कर
  • एमपी से अवैध हथियार लाकर दिल्ली में बेचे
  • 3 साल में 500 अवैध हथियारों का किया सौदा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. तस्करों की पहचान सुनील उर्फ सेठी और जयवीर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर उन्हें दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों और गैंगस्टर को बेचा करते थे.

Advertisement

स्पेशल सेल के अधिकारियों का दावा है कि ये गैंग पिछले 3 सालों में 500 अवैध हथियार दिल्ली और एनसीआर के गैंग्स को बेच चुका है. अधिकारियों के मुताबिक मध्य-प्रदेश के खरगोन और बुरहानपुर से कई अवैध हथियारों के तस्कर हथियार लाकर दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बेचते हैं. पुलिस लगातार इन गैंग्स पर नजर रखती है. इसी के चलते दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली कि सुनील नाम का एक तस्कर हथियारों की बड़ी खेप लेकर दिल्ली के सरिता विहार इलाके में आने वाला है. 

दरअसल, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम सुनील के पीछे पिछले 2 महीनों से लगी हुई थी. पुलिस को इस बात की जानकारी थी कि सुनील मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली में अपने साथी जयवीर को देता है. 13 जून को दिल्ली पुलिस को पता लगा कि सुनील सरिता विहार इलाके में आने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने वहां पर अपनी टीम तैनात कर दी. 

Advertisement

शाम करीब 4:15 बजे पुलिस को सुनील नजर आया. फिर थोड़ी ही देर में उसके पास हथियारों की सप्लाई लेने के लिए जयवीर भी आ गया. तभी मौका देखकर स्पेशल सेल की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से .32 बोर की 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 24 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

पूछताछ में सुनील ने बताया कि वह पिछले 3 सालों से अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़ा हुआ है. पहले वह बैंक के लिए सिर्फ कूरियर का काम करता था, लेकिन बाद में उसने अपने लिंक डेवलप कर लिए और वह खुद ही बुरहानपुर से हथियार खरीद कर दिल्ली में बेचने लगा. पिछले 3 सालों में सुनील ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में करीब 500 अवैध हथियार गैंगस्टर और बदमाशों को बेचे हैं.

पढ़ें-- राजस्थान: पाकिस्तान की हनीट्रैप साजिश! जासूसी करने के शक में युवक डिटेन

स्पेशल सेल के मुताबिक सुनील और जयवीर यूपी के मथुरा जिले के रहने वाले हैं. वे दोनों 8 से 10 हजार में अवैध हथियार मध्य प्रदेश से खरीदते थे और फिर दिल्ली में उसे 25 से 30 हजार में बेच दिया करते थे. पुलिस अब इनके गैंग से जुड़े दूसरे साथियों की तलाश में जुट गई है, जिन्हें ये हथियार सप्लाई करते थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement