scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिस बूथ के पास मोबाइल की दुकान से 70 लाख की चोरी

जिस दुकान में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसके ठीक 10 कदम की दूरी पर जाफराबाद थाने का पुलिस बूथ बना हुआ है. इसके बावजूद भी बदमाशों ने बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
X
 ब्रह्मपुरी इलाके में चोरी की वारदात
ब्रह्मपुरी इलाके में चोरी की वारदात
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोबाइल की दुकान से करीब 70 लाख की चोरी
  • वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद
  • दुकान से 10 कदम की दूरी पर पुलिस बूथ

दिल्ली में चोरों के हौसलें कितने बुलंद हैं इस बात का अंदाजा ब्रह्मपुरी इलाके में देखने को मिला, जहां पुलिस बूथ के ठीक पीछे सैंट्रों कार में सवार बदमाशों ने महज तीन मिनट में करीब 70 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दे डाला. दुकानदार के अनुसार उन्होंने अपनी दुकान में हाई सिक्योरिटी सिस्टम लगाया हुआ है. जैसे ही बदमाशों ने शटर का ताला तोड़ा तुरंत इस बात का पता दुकानदार सरफराज को लग गया.

Advertisement

वो तुरंत अपने घर से रात करीब साढ़े तीन बजे अपने भाई के साथ दुकान पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिए. शोर की आवाज सुनकर बदमाश तुरंत अपनी कार से फरार हो गए. 

देखें: आजतक LIVE TV

जिस दुकान में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उसके ठीक 10 कदम की दूरी पर जाफराबाद थाने का पुलिस बूथ बना हुआ है. इसके बावजूद भी बदमाशों ने बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम दिया.

वहीं दुकानदार के अनुसार इस इलाके में चोरी होना कोई बड़ी बात नहीं है. इससे पहले भी इसी रोड पर चोरी की कई वारदात हो चुकी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुकान में लगे सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच कर रही है. 


 

Advertisement
Advertisement