एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने इंद्रपुरी पहुंची बाहरी उत्तरी जिला नारकोटिक्स की टीम पर करीब 50 से 60 लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस की टीम ने खुद का बचाव करने के लिए हवाई फायरिंग की. इसके बाद अपराधियों की ओर से भी फायरिंग की गई. घटना में चार पुलिस कर्मी जबकि दो उपद्रवी घायल हुए हैं. उधर, मौके का फायदा उठाकर ड्रग तस्कर भागने में कामयाब रहा. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे नारकोटिक्स टीम ड्रग तस्कर धर्मवीर पल्ला को पकड़ने गई थी. धर्मवीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है. टीम धर्मवीर के घर पहुंची और उसकी तलाश करने लगी. धर्मवीर के न मिले के बाद जैसे ही पुलिस की टीम बाहर निकलने लगी, करीब 50 से 60 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की और लाठी-डंडे लेकर टीम की ओर बढ़ गए.
उपद्रवियों को देखकर पुलिस की टीम ने अपने बचाव में हवाई फायरिंग की. इसके बाद सामने से उपद्रवियों ने पुलिस पर गोली चला दी. इसके बाद टीम में शामिल इंस्पेक्टर बृजपाल ने भीड़ के पैरों पर निशाना लगाकर फायरिंग की, जिसके बाद भीड़ हटी.
दो उपद्रवी घायल
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो उपद्रवी घायल हुए हैं जिनकी पहचान अमित और सोहैब के रूप में हुई है. पूछताछ पर पता चला कि घायल अमित ड्रग सरगना धरमवीर का रिश्तेदार है और वह रघुबीर नगर में रहता है. अमित पर 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें लूटपाट, डकैती, हत्या की कोशिश के मामले शामिल हैं. फिलहाल, दोनों घायलों को इलाज के लिए बीएल कपूर और राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
4 पुलिसकर्मी भी घायल
बाहरी उत्तरी जिला के उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उपद्रवियों की ओर से किए गए पथराव में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इनमें इंस्पेक्टर बृजलाल, एएसआई राजेश, कैप्टन रिंकू और कैप्टन विनोद शामिल हैं.