scorecardresearch
 

दिल्ली में Insta पोस्ट को लेकर हत्या, मारपीट के वीडियो अपलोड करता है आरोपी

इंस्टाग्राम पोस्ट करने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई है. यह सनसनीखेज मामला उत्तम नगर इलाके का है. यहां पर कुछ नाबालिगों और इलाके के बदमाश ने मिलकर एक शख्स को 10 बार चाकू से गोदकर क़त्ल कर दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Insta पोस्ट को लेकर शौकत की हत्या
  • दिल्ली के उत्तम नगर की घटना

दिल्ली में इंस्टाग्राम पोस्ट करने पर एक शख्स की हत्या कर दी गई है. यह सनसनीखेज मामला उत्तम नगर इलाके का है. यहां पर कुछ नाबालिगों और इलाके के बदमाश ने मिलकर एक शख्स को 10 बार चाकू से गोदकर क़त्ल कर दिया. आरोप है कि मृतक ने इस बदमाश का एक फोटो और उस पर कुछ कमेंट लिखते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद नाबालिग और इलाके के चुनिंदा बदमाशों ने इस शख्स को अगवा कर लिया और एक फ्लैट पर ले जाकर चाकुओं से गोदकर उसका कत्ल कर दिया. इसके बाद फरार हो गए. इस मामले में क़त्ल का आरोपी इलाके का सरगना सोहनलाल फिलहाल फरार बताया जा रहा है.

मृतक की पहचान शौकत नाम के शख्स के रूप में हुई है, जो कि 17 साल का था. इल्ज़ाम है कि इन आरोपियों ने जब देखा कि शौकत ने सोहन लाल का एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और उस पर कुछ कमेंट लिखे हैं. इसके बाद सभी आरोपियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने शौकत को अगवा कर लिया.

हैरानी की बात यह है कि शौकत के पास खुद कोई स्मार्टफोन भी नहीं था. वह अपने भाइयों और दोस्तों से फोन लेकर अक्सर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील बनाया करता था. 

Advertisement

सड़क किनारे बेहोश पड़ा था शौकत

26-27 दिसंबर की दरमियानी रात में पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी कि सुप्रीम मॉडल स्कूल उत्तम नगर के पास बेहोशी की हालत में एक शख्स पड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां शौकत नाम का एक शख्स लहूलुहान पड़ा हुआ था जिसे महिंदरू अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे डीडीयू हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जीडी हॉस्पिटल पहुंचने के पहले ही शौकत की मौत हो चुकी थी.

शौकत के जिस्म पर 8 से 10 शार्प इंजरी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जानकारी मिली कि शौकत पर आइसक्रीम तोड़ने वाले नुकीले सूजे से कई वार किए गए थे. उसके जिस्म पर 8 से 10 शार्प इंजरी निशान पाए गए हैं. शौकत के परिजनों ने इलाके के गैंगस्टर और क्रिमिनल सोहनलाल के ऊपर इल्जाम लगाया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो क़त्ल में शामिल तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया.

जबकि सोहनलाल अभी भी फरार है. सोहनलाल के ऊपर इल्जाम है कि वह अक्सर इलाके में दबंगई और बदमाशी करता था. लोगों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था. यह भी बताया जा रहा है कि सोहनलाल पुलिस का मुखबिर भी रहा है. पुलिस सोहनलाल की तलाश कर रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement