scorecardresearch
 

दिल्लीः जाफराबाद में RWA प्रेसिडेंट रईस अंसारी की गोली मारकर हत्या

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाफराबाद के चौहान बांगर की है. जहां कनिजा मस्जिद वाली गली में 40 वर्षीय रईस अंसारी को निशाना बनाया गया. रईस प्रॉपर्टी का काम करते थे और स्थानीय RWA के प्रेसिडेंट भी थे.

Advertisement
X
रईस अंसारी के मर्डर की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं
रईस अंसारी के मर्डर की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कनीजा मस्जिद के पास हुई वारदात
  • सीसीटीवी में कैद हो गया लाइव मर्डर
  • दिनदहाड़े कत्ल की वारदात से इलाके में दहशत

दिल्ली में एक आरडब्लूए के प्रेसिडेंट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलियों की आवाज़ से पूरा इलाका गूंज उठा. हर हरफ अफरा-तफरी का माहौल था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

हत्या की ये सनसनीखेज वारदात उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाफराबाद के चौहान बांगर की है. जहां कनिजा मस्जिद वाली गली में 40 वर्षीय रईस अंसारी को निशाना बनाया गया. रईस प्रॉपर्टी का काम करते थे और स्थानीय RWA के प्रेसिडेंट भी थे. 

अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के नीचे ही उन्हें गोलियों से भून डाला. जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावर मृतक रईस के जानकार थे. मृतक के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हत्या की यह वारदात कैद हो गई है. वारदात को हमलावरों ने उस वक्त अंजाम दिया जब रईस घर से स्कूटी निकालकर कहीं जाने वाले थे.

देखेंः आज तक Live TV

हमलावर उनकी गली में पहले से घात लगाए घूम रहे थे. हमलावरों की संख्या दो थी. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले हमलावरों ने रईस से हाथ मिलाया और फिर उनके सिर से बंदूक सटाकर गोली मार दी. जिससे मौके पर ही रईस की मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश की जा रही है. बताते चलें कि इस इलाके में एक सप्ताह के भीतर यह हत्या की दूसरी वारदात है. इलाके के लोग इन वारदातों की वजह से दहशत में हैं. फिलहाल पुलिस छानबीन की बात कह रही है.

 

Advertisement
Advertisement