scorecardresearch
 

दिल्ली में दिनदहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या, ATM कैश वैन लूटकर बदमाश फरार

दिल्ली के जगतपुर इलाके में ICICI ATM के पास दिन दहाड़े कैश वैन को लूटा गया है. इस घटना में एटीएम गार्ड की भी गोली मार हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कैश वैन को लूटने का प्रयास हुआ है. वहां पर एक गार्ड को भी गोली भी मारी गई.

Advertisement
X
दिल्ली में दिन दहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या (सांकेतिक फोटो- Pixabay)
दिल्ली में दिन दहाड़े गार्ड की गोली मारकर हत्या (सांकेतिक फोटो- Pixabay)

दिल्ली के जगतपुर इलाके में ICICI ATM के पास दिन दहाड़े कैश वैन को लूटा गया है. इस घटना में कैश वैन के साथ आए गार्ड की भी गोली मार हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम पांच बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कैश वैन को लूटने का प्रयास हुआ है. वहां पर एक गार्ड को भी गोली भी मारी गई.

Advertisement

क्या है ये पूरा मामला?

घटना को लेकर ये भी कहा गया है कि शाम 4:50 पर जगतपुर फ्लाइओवर के पास एक कैश वैन आई थी. उसे वहां पर पैसे जमा करवाने थे. लेकिन तभी पीछे से वैन पर किसी शख्स ने गोली चला दी. गोली सीधे गार्ड को लगी और उसने दम तोड़ दिया. उतनी ही देर में आरोपी वैन में मौजूद सारा कैश लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच सबसे पहले गार्ड को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. कहा जा रहा है कि आरोपी आठ लाख के करीब कैश लेकर फरार हो गए हैं.

राजधानी में खतरनाक ट्रेंड

अब राजधानी में दिनदहाड़े यूं किसी की हत्या हो जाना, कैश वैन से पैसों को लूटना, कई तरह के सवाल उठा गया है. कुछ दिन पहले ही पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में बदमाशों ने जिम कारोबारी के ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक कारोबारी की पहचान 45 वर्षीय महेंद्र अग्रवाल के तौर पर हुई थी. मृतक एनर्जी जिम और स्पा के नाम से कई सेंटर चलाते थे. उनका जिम में इस्तेमाल होने वाले उपकरण का भी कारोबार था. उस मामले में बदमाश भागते वक्त ऑफिस में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए थे ताकि उनकी पहचान न हो सके.

Advertisement

Viral Video: लूटपाट की कोशिश करना बदमाश को पड़ा महंगा

Advertisement
Advertisement